बक्सर:- बिहार के बक्सर जिले के चौसा में स्थित एसजेवीएन थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट का उद्घाटन आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से किया जाएगा. इस ऐतिहासिक पल के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जैसे ही प्रधानमंत्री रिमोट का बटन दबाएंगे, 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा.
शिलान्यास से उद्घाटन तक का सफर: चौसा थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास 9 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया था. उस समय भारत सरकार के तत्कालीन ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह भी चौसा में मौजूद थे. इस परियोजना की प्रारंभिक लागत 10,439 करोड़ रुपये थी, जो विभिन्न कारणों से बढ़कर 14,390 करोड़ रुपये हो गई. इसका ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है.
660 मेगावाट बिजली उत्पादन की शुरुआत: प्लांट की पहली यूनिट से 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू होगा, जिसे पटना, कर्मनाशा और डेहरी आनसोन ग्रिड को भेजा जाएगा. परियोजना के कमीशनिंग इंचार्ज पुलक चंद्र उपाध्याय ने बताया कि यह क्षण न केवल बक्सर बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरवपूर्ण है.
रोजगार के खुले नई अवसर: कंपनी अधिकारियों के अनुसार, चौसा थर्मल पावर प्लांट से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10,000 लोगों को रोजगार मिला है. उत्पादित बिजली का 85% हिस्सा बिहार सरकार को और शेष 15% केंद्र सरकार के निर्देशानुसार ओडिशा, असम, सिक्किम सहित अन्य राज्यों को दिया जाएगा. यह परियोजना न केवल बिहार बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.