ग्वालियर :- नवरात्र में पूरा देश माँ की भक्ति में डूबा हुआ है तो वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहाँ एक ताऊ यानी बड़े पापा ने आठ साल की मासूम बच्ची के साथ गलत काम करने की कोशिश की है। जब बच्ची के प्राइवेट पार्ट में खून आया, तो परिवार के लोग घबराए। डॉक्टर के पास ले गए, तब ताऊ की करतूत का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी ताऊ को गिरफ्तार करके उसके घर को सील कर दिया तो वहीं पीड़ित बच्ची की माँ फाँसी की सजा मांग रही हैं।
ये काली माता का पंडाल जहाँ विराजी हुई यही 8 साल की मासूम बच्ची अपने बाकी दोस्तों के साथ खेल रही थी। दूर से ही, उसका ताऊ बहुत देर से घूर रहा था। मौका लगते ही, बच्ची को पास बुलाया और अपने लिए बीड़ी का बंडल मंगवाया और जब बच्ची आई तो उसे अकेले में ले जाकर उसके साथ गलत हरकत को अंजाम दे दिया। फिर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। बच्ची के कपड़े खून से खराब हो गए परिवार के लोग सकते में आ गए। लेकिन उसके बाद जो बच्ची ने बताया परिवार के लोग सहम गए।
मासूम बच्ची के परिजनों के मुताबिक उसके ताऊ पहले भी इस तरह की हरकत कर चुके हैं। लेकिन परिवार का मामला था वे 45 साल के बुजुर्ग थे इसलिए बदनामी के डर से किसी को कुछ नहीं बताया। समाज का भी डर था लेकिन उनकी हरकतें इतनी आगे निकल जाएंगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था। अब जब ताऊ राजेंद्र कुशवाह ने इस हरकत को अंजाम दे दिया तो परिवार के लोग कहते हैं कि राजेंद्र को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जिससे फिर कोई इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके।

