हरियाणा:- पलवल से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक तांत्रिक ने घर के सदस्यों को झांसा देकर 25 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए. मामले में आरोपियों ने घर के सभी सदस्यों को बेहोश कर लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला जिले के बामनीखेड़ा गांव का है. यहां के रहने वाले पीड़ित राजकुमार वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सात अक्टूबर को रमेश वर्मा, कार्तिक, सत्यवान, बुद्धराम और एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर आए. इसके बाद इन लोगों ने घर में सोना दबा होने का दावा करते हुए घर में पूजा पाठ शुरू किया और एक कमरे में खुदाई करवाई.
तांत्रिक ने की लूट
खुदाई के बाद इन आरोपियों ने बताया कि उन्हें दो पीतल के घड़े मिले हैं. इसके बाद इन आरोपियों ने तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर घर के लोगों को यकीन दिला दिया कि खुदाई में मिले घड़े सोने से भरे हुए हैं. बाद में इन आरोपियों ने राजकुमार से कहा कि अभी पांच और घड़े निकलेंगे, जिसके लिए उन्होंने पूजा में रखने के लिए पीड़ित से 200 ग्राम सोना, 200 ग्राम चांदी, 200 ग्राम पीतल, 200 ग्राम तांबा और 200 ग्राम लोहा मंगवाया.
इस दौरान यह पूजा शाम छह बजे तक चली. इसके बाद आरोपी बाकी के घड़े बाद में निकालने की बात कहकर चले गए. पीड़ित के अनुसार, इस घटना के दौरान वे होश में नहीं थे. उनके जाने के तीन से चार घंटे बाद जब उन्हें होश आया, तब जाकर उसका भ्रमजाल टूटा.

