25 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 2.04 करोड़ नकद, 15 करोड़ की क्रिप्टो करेंसी जब्त
जयपुर :- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान और गुजरात में 25 ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की है. राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनू में ईडी की अलग-अलग टीमों ने सर्च ऑपेरशन चलाया. वहीं, गुजरात के अहमदाबाद व अन्य जगहों पर भी ईडी की टीमों ने कार्रवाई की. हालांकि, यह कार्रवाई गुरुवार को की गई थी. अब आज ईडी ने इस मामले में आधिकारिक बयान जारी किया है.
इसमें बताया गया कि नेक्सा एवरग्रीन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एजेंसी ने गुजरात और राजस्थान में 25 ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया. जयपुर, सीकर, झुंझुनू समेत 25 ठिकानों पर छापेमारी कर संदेहास्पद रिकॉर्ड, डिजिटल उपकरणों के साथ 2.04 करोड़ की नकदी जब्त की गई है. इसके साथ ही क्रिप्टो खातों में जमा करीब 15 करोड़ रुपए की राशि भी एजेंसी ने जब्त की है. यह पूरा मामला 62 हजार से ज्यादा लोगों के साथ करीब 27000 करोड़ रुपए की ठगी से जुड़ा है. जिसमें ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रही है. राजस्थान में एक बार फिर ईडी की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, नेक्सा एवरग्रीन प्रोजेक्ट के जरिए कई लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आए थे. इस प्रोजेक्ट के तहत निवेश के बदले बड़ा मुनाफा देने और फ्लैट या जमीन देने के नाम पर बड़ी संख्या में निवेशकों को चूना लगाया गया था. इस मामले को लेकर राजस्थान में कई जगहों पर मुकदमे दर्ज हुए थे. अब इस पूरे प्रकरण में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है. ईडी की अलग-अलग टीमें जयपुर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनू में कई ठिकानों पर पहुंची और सर्च ऑपेरशन शुरू किया.