रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी किया है। चैतन्य बघेल आज ईडी के दफ्तर में पेश होंगे। सूत्रों के अनुसार, वे सोमवार को हुई छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों और सबूतों के संबंध में जानकारी देंगे।
बता दें कि बीते सोमवार 10 मार्च 2025 को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित निवास सहित राज्य भर में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई कथित 2,161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की गई। छापेमारी के दौरान ईडी ने करीब 30 लाख रुपये नकद, कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे।
ईडी के मुताबिक चैतन्य बघेल इस घोटाले से उत्पन्न आय के संभावित लाभार्थियों में से एक हैं। जांच एजेंसी का दावा है कि 2019 से 2022 के बीच, भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में शराब नीति में हेरफेर कर एक सिंडिकेट ने अवैध रूप से कमाई की। इस मामले में पहले भी कई बड़े नाम, जैसे पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर और अन्य गिरफ्तार हो चुके हैं।