दुर्ग:- जिले की पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही एक कंटेनर को जब्त किया है जिसमें से 3 क्विंटल 88 किलो गांजा मिला है. जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है.
1.53 करोड़ रुपये का सामान जब्त: इस कार्रवाई में पुलिस ने एक कंटेनर, कुछ कैश और बाकी सामान भी जब्त किया है. जब्त की गई कुल संपत्ति की कीमत 1 करोड़ 53 लाख रुपये आंकी गई है.
3 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम उमेश यादव, मुस्ताक अहमद, फयाज अंसारी बताए जा रहे हैं. इनके पास से 95 हजार रुपए नकद भी मिला है.
कोलकाता से आ रहा था माल: आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजा को कोलकाता से सूरत ले जाया जा रहा था और इसे नागपुर में शाहिद नामक व्यक्ति को सौंपना था.