रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में स्थित चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। जारी अधिसूचना के अनुसार, प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, प्रदर्शक, सीनियर एवं जूनियर रेसीडेंट पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया से शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन के बारें में हम आपको जानकारी देंगे।
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन
चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) के लिए शासन द्वारा स्वीकृत सेटअप अनुसार रिक्त प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के चिकित्सा शिक्षकों के रिक्त पदों को शासन द्वारा समय-समय पर जारी संविदा भर्ती नियम-2012 (चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए लागू हो), के आधार पर संविदा भर्ती किये जाने के लिए वॉक-इन-इन्टरव्यू माह में सोमवार से शुक्रवार (शासकीय अवकाश को छोड़कर) सुबह 10:00 से दोपहर 01:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज दुर्ग की आधिकारिक वेबसाइट ccmgmcdurg.ac.in से चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज दुर्ग की नौकरी के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता:– मेडिकल कोर्स में डिप्लोमा स्नातकोत्तर
आवेदन शुल्क : अभ्यर्थी को अलग-अलग वर्ग के लिए आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करते समय तय शुल्क जमा करना होगा जो निम्नानुसार है –
सामान्य वर्ग – ₹ 00
अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00
आयु सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए।
आयु में छूट के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
चयन प्रक्रिया
वॉक-इन-इन्टरव्यू माह में सोमवार से शुक्रवार (शासकीय अवकाश को छोड़कर) सुबह 10:00 से दोपहर 01:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

