जयपुर:- राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। जिले के जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र के दीपोला गांव में एक पिता ने अपने 18 महीने के बीमार बेटे को बोरवेल में फेंक दिया। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया, बल्कि पुलिस और प्रशासन को भी हरकत में ला दिया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता का नाम लालित है, जो अपने छोटे बेटे की बीमारी और पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से मानसिक तनाव में था। बताया जा रहा है कि लालित की पत्नी पिछले एक महीने से अपने मायके में रह रही थी और पारिवारिक तनाव के चलते पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था।
डॉक्टर के पास ले गया था बेटा, फिर किया अमानवीय कृत्य पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बुधवार की रात लालित अपने 18 महीने के बेटे को डॉक्टर के पास लेकर गया था। उसने बच्चे के लिए दवाई भी खरीदी। घर लौटने के बाद उसने अपने छोटे भाई से कहा कि बेटे की मौत हो चुकी है और उसने उसका शव सफेद कपड़े में लपेटकर पास के ही एक बोरवेल में फेंक दिया है। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए।
गांव में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना जमवारामगढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी रामपाल शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल बोरवेल को घेरकर आसपास की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई। पुलिस और SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) की संयुक्त टीम ने मौके पर बोरवेल में कैमरा डालकर तलाशी अभियान शुरू किया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्चा जीवित है या नहीं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों और रेस्क्यू टीम की कोशिश है कि किसी भी हालत में बच्चे को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके।
पिता की मानसिक स्थिति संदिग्ध
थाना प्रभारी रामपाल शर्मा के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी लालित ने स्वीकार किया है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। बेटे की लगातार बीमारी और पत्नी के चले जाने से वह तनावग्रस्त हो गया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लालित का आर्थिक हाल भी ठीक नहीं था, जिससे वह दबाव में था। बेटे की बीमारी को लेकर वह अक्सर चिंतित रहता था और जब पत्नी उसे छोड़कर चली गई, तो उसकी मानसिक स्थिति और भी बिगड़ गई।