गरियाबंद। जिले के देवभोग में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जिसमें एसडीएम के सरकारी वाहन ने पहली कक्षा के एक छात्र को टक्कर मार दी। छात्र को गंभीर चोटें आईं और वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। बता दें कि घटना आज दोपहर के समय हुई, जब देवभोग एसडीएम तुलसी दास मरकाम ड्यूटी पर निकले थे। बताया जा रहा है कि एसडीएम के सरकारी वाहन ने देवभोग बस स्टैंड के पास अचानक सड़क पार कर रहे 6 वर्षीय छात्र को टक्कर मार दी।
इस हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल जाकर घायल बच्चे का हालचाल लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि डॉक्टरों ने वाहन चालक के नशे में होने की पुष्टि की है। हालांकि, रक्त और मूत्र परीक्षण की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।