कांकेर
कोयलीबेड़ा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नक्सली इलाकों में सर्चिंग पर निकली डीआरजी व बीएसएफ की संयुक्त टीम ने कोयलीबेड़ा क्षेत्र के पानीदोबीर जंगल क्षेत्र से पाइप आईईडी बम बरामद किया. आईईडी बम को जंगल में ही निष्क्रिय किया गया. बमों को निष्क्रिय करने के दौरान एक जवान घायल हो गया.
आईईडी बम को निष्क्रिय करते वक्त आईईडी में लगा स्प्रिंटल जवान के कान के पास लगा. जिससे जवान जानकीराम दुग्गा घायल हो गया. जानकारी के अनुसार जवान को मामूली चोट आई है. प्राथमिक उपचार के बाद जवान अब पूरी तरह सुरक्षित है.