रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद नगर पालिका कार्यालय में शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। कंप्यूटर ऑपरेटर तृप्ति मिश्रा पर उनके तलाकशुदा पति दिनेश मिश्रा ने लोहे के सूजा से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में तृप्ति की पीठ और सीने में गंभीर चोटें आईं, जिससे वे खून से लथपथ होकर बेहोश हो गईं।
Raipur City News : बता दें कि घटना दोपहर करीब 1.45 बजे की है, जब तृप्ति अपने टेबल पर काम कर रही थीं। अचानक दिनेश मिश्रा ने कार्यालय में घुसकर टेबल पर रखे लोहे के सूजा से उन पर ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए। तृप्ति की मां, जो ग्राम कुरूद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, ने बताया कि उन्हें नगर पालिका कर्मचारी लव मिश्रा ने फोन पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही वे परिचित रमेश यादव के साथ कार्यालय पहुंचीं, जहां पता चला कि तृप्ति को प्राथमिक उपचार के लिए मंदिर हसौद पीएचसी ले जाया गया है।
Raipur City News : पीएचसी में तृप्ति ने अपनी मां को रोते हुए बताया कि दिनेश ने जान से मारने की नीयत से हमला किया। गंभीर हालत के चलते तृप्ति को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिनेश मिश्रा की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद से फरार है।