जिला टास्क फोर्स की ताबड़तोड़ कारवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
जांजगीर चांपा:- जिला टास्क फोर्स ने रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले भर के अलग अलग थाना क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन करने वाले 55 वाहनों को जप्त किया गया है. जांजगीर के अलग अलग थाना क्षेत्र में जप्त वाहनों को रखा गया है. टास्क फोर्स की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
जांजगीर चांपा में 15 अक्टूबर तक रेत खनन बंद: दो दिन पहले कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक ली. उन्होंने खनिज राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और नदियों से रेत खनन करने पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाया.
रेत खनन बंद के आदेश के बाद बी माफिया की मनमानी:
इसके बाद भी रेत माफिया बड़े ही दिलेरी के साथ रात भर रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं. मंगलवार की रात टास्क फोर्स की कार्रवाई में 50 से अधिक वाहन पकड़े गए.
रेत खनन में लगी कई गाड़ियां जब्त:
जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने टास्क फोर्स की कार्रवाई की पुष्टि की है. टास्क फोर्स की कार्रवाई में जांजगीर, अकलतरा, पामगढ़, बिर्रा, शिवरीनारायण, बलौदा और पंतोरा थाना क्षेत्र शामिल हैं. इस कार्रवाई के दौरान 45 ट्रैक्टर, 8 हाइवा, 2 जेसीबी जब्त किए गए हैं.