जांजगीर चांपा:- धाराशिव गांव में देर शाम से जारी विवाद आधी रात को गहरा गया. दोनों पक्षों के लोगों ने तलवार और धारदार हथियार निकाल लिए और एक दूसरे पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों का एक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज बिलासपुर में चल रहा है. दोनों पक्षों पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.
दो पक्षों में रंजिश के बाद विवाद:
जांजगीर चांपा एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप ने रविवार को घटना के बारे में बताया- “बीती आधी रात धाराशिव में दो पक्षों में लड़ाई झगड़ा और मारपीट की सूचना मिली थी. जिसके बाद तुरंत पामगढ़ पुलिस गांव पहुंची. पूछताछ में पता चला कि उनके बीच आपसी रंजिश को लेकर रात 8 बजे के बीच मारपीट हुई. उसी बात को लेकर उनके बीच फिर विवाद हुआ जिसमें धारदार हथियार का भी उपयोग किया गया.
दोनों पक्षों से 2 आरोपी गिरफ्तार:
एएसपी ने आगे बताया “पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में करते हुए दोनों पक्षों के बीच हत्या का प्रयास, बलवा की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. दोनों पक्षों में से एक पक्ष में तीन आरोपी है जिसमें एक अस्पताल में भर्ती है दो को गिरफ्तार किया गया है. दूसरे पक्ष में पांच आरोपी है जिनमें से चार को अरेस्ट किया गया है. एक का इलाज चल रहा है. सभी आरोपियों पर कार्रवाई की गई है.
गांव में पुलिस तैनात:
एएसपी ने बताया कि फिलहाल गांव में शांति है. किसी तरह की कोई तनाव की स्थिति नहीं है. एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. पूरी घटना पर नजर है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे आपसी रंजिश, अहंकार और आपसी तनातनी और गाड़ी को साइड देने की बात पर बहस शुरू हुई जो बाद में विवाद की स्थिति बनी.