नई दिल्ली। कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. दावा किया जा रहा है कि यह उनके मॉडलिंग के दौर की तस्वीर है और वह फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती थीं. अभिनेता कमाल आर खान (KRK) ने जया किशोरी की यह तस्वीर अपने एक्स अकाउंट से शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने दावा किया कि जया किशोरी की यह तस्वीर उस वक्त की है, जब वह फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थीं। वहीं मीडिया ने इस पूरे मामले की पड़ताल की और इसकी असलियत का पता लगाया है।
क्या है वायरल पोस्ट?
एक्स यूजर @kamaalrkhan ने 9 दिसंबर को तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है,
“ये उस वक़्त का photo है जब madam फ़िल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी! फिर madam को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है!”