बिलासपुर। बिलासपुर जिले में डायरिया से 19 साल की युवती की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि डायरिया और जल से पैदा होने वाली बीमारियों के कारण कई लोग बीमार हो गए हैं। स्वास्थ्य टीमें इलाकों में डायरिया पर नियंत्रण पाने के लिए जुट गई हैं. साथ ही टीम की तरफ से लोगों को डायरिया से बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। रतनपुर क्षेत्र में डायरिया के 800 से अधिक लोग प्रभावित हैं। रतनपुर रतनपुर सहित आसपास के क्षेत्र में डायरिया के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
बता दें इन दिनों बारिश की वजह से मौसमी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ने लगता है। जैसे कि मलेरिया, डायरिया, डेंगू। वहीं बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र में इन दिनों डायरिया तेजी से पैर पसारने लगा है। बीते दिनों डायरिया की वजह से एक 19 साल की युवती की मौत के बाद आसपास के इलाके समेत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया गया कि जिले में अब तक डायरिया के 845 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 786 मरीज़ो को इलाज के बाद छुट्टी किया गया।