नई दिल्ली : डायबिटीज को कंट्रोल करना आज के समय में काफी बड़ी चुनौती हो चुकी है। दरअसल, इसका कारण लोगों का खराब लाइफस्टाइल और खानपान सही न होना हो गया है। आज के समय में हर कोई अपने काम में इतना व्यस्त होने लगा है कि वे अपने स्वास्थ्य पर बेहतर ढंग से ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिसकी वजह से स्थिति और अधिक खराब होने लगती है।
अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहे, तो आप छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर अपना ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे बीजों के बारे में बताएंगे, जिसे पानी में मिक्स करके सुबह-सुबह पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
चिया सीड्स से कंट्रोल होगा ब्लड शुगर
चिया सीड्स में उच्च मात्रा में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकता है। इसके लिए 1 चम्मच चिया सीड्स लें, इसे पानी में भिगोकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह इस पानी का सेवन करें। इससे काफी हद तक ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है। साथ ही यह वेट लॉस में भी प्रभावी माना जा सकता है।
काले तिल के बीजों से कंट्रोल होगा ब्लड शुगर
ब्लड शुगर लेवल को कम करने के लिए काले तिल का प्रयोग किया जा सकता है। इसके बीजों में मैग्नीशियम और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो इंसुलिन के कार्य को बेहतर करने में मददगार साबित हो सकता है। इसे खाली पेट पीना काफी हेल्दी साबित हो सकता है।
अलसी के बीजों से कंट्रोल करें ब्लड शुगर
शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए अलसी के बीजों का सेवन करें। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर होते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं। इसे आप पीसकर पानी में मिक्स करके सुबह-सुबह पिएं। इससे आपका शुगर लेवल कम हो सकता है।
मेथी के पानी से कंट्रोल होगा डायबिटीज
ब्लड शुगर लेवल को कम करना चाहते हैं, तो मेथी के बीजों का सेवन करें। इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो ब्लड शुगर लेवल को कम कर सकता है। इसका सेवन करने के लिए मेथी के बीजों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इस पानी का सेवन करें। इससे आपका ब्लड शुगर लेवल काफी हद तक कंट्रोल हो सकता है।