रायपुर:- छत्तीसगढ़ की स्थापना को आज 25 साल पूरे हो गए है. इस अवसर पर रजत जयंती मनाई जा रही है. जिसमें पीएम मोदी शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होकर सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी 14260 करोड़ की कई परियोजनाओं की सौगात प्रदेशवासियों को दे रहे हैं.
पीएम मोदी पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट से सत्य साई संजीवनी अस्पताल के लिए हुए रवाना
पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट से सीधे पीएम मोदी सत्य साई संजीवनी अस्पताल के लिए रवाना हुए है.

