बलौदाबाजार :- छत्तीसगढ़ में एक साईको किलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस जालिम ने संबंध बनाने से मना करने पर युवती का पहले तो मर्डर कर दिया, फिर शव को जला डाला, फिर लड़की बनकर खुद ही आरोपी अन्य लोगों से चैटिंग करने लगा, ताकि अपने गुनाहों को छुपा सके और लोगों को गुमराह करता रहे। दरअसल बलौदाबाजार के ग्राम चरौटी में दो दिन पहले मिली जली हुई युवती की लाश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।
अब इस मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका का नाम तेजस्विनी पटेल था और उसकी हत्या उसी युवक ने की, जिसके साथ उसके पूर्व में प्रेम संबंध रहे थे।घटना 25 अक्टूबर की है। ग्रामीणों ने खेतों के पास पैरावट (पराली के ढेर) में एक जली हुई लाश देखी, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर चाकू और डंडे से वार के कई निशान पाए गए, जिससे स्पष्ट हुआ कि उसकी नृशंस हत्या की गई थी।
प्रेम संबंध बना मौत की वजह
पुलिस ने जब जांच की दिशा रिश्तों की ओर मोड़ी, तो पता चला कि तेजस्विनी के साथ मजदूरी करने वाला युवक सालिकराम पैकरा उसके करीब था। दोनों के बीच पहले प्रेम संबंध थे, लेकिन किसी कारणवश दोनों में मनमुटाव हो गया था और वे अलग हो गए थे।पुलिस ने जब सालिकराम को हिरासत में लिया, तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि वह दोबारा तेजस्विनी से संबंध बनाना चाहता था, लेकिन युवती ने इंकार कर दिया। इससे गुस्से में आकर उसने पहले चाकू से वार किया, फिर डंडे से उसकी पिटाई कर दी।
शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपी ने अपराध को छिपाने के लिए पैरावट (पराली) में आग लगाई और उसमें युवती का शव डालकर जला दिया। इसके बाद वह सीधे अपने घर चला गया और सामान्य व्यवहार करता रहा। पुलिस के अनुसार, “हत्या के बाद सालिकराम घर पहुंचा, खाना खाया और आराम से सो गया। सुबह वह गांव डमरू चला गया, ताकि किसी को शक न हो।

