दिल्ली।दिल्ली की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है. आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शनिवार को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद उन्होंने यह फैसला लिया.सुबह 11 बजे आतिशी राजभवन पहुंचीं और उपराज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया.
चुनावी नतीजों में आम आदमी पार्टी को झटका
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भारी बहुमत मिला है. बीजेपी ने 48 सीटें हासिल की हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को मात्र 22 सीटों से संतोष करना पड़ा. हालांकि, बीजेपी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं की गई है.
कालकाजी सीट से आतिशी की जीत
हालांकि आम आदमी पार्टी को चुनावी नतीजों में झटका लगा है, लेकिन पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने अपनी सीट बचा ली है. उन्होंने कालकाजी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. इस जीत से आम आदमी पार्टी को बीजेपी बहुमत वाली विधानसभा में अपनी आवाज प्रभावी ढंग से उठाने का मौका मिलेगा.
आप के बड़े नेताओं की हार
चुनाव में आम आदमी पार्टी को कई बड़े झटके लगे. पार्टी के कई प्रमुख नेता चुनाव हार गए. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए हैं. इसके अलावा, मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, सौरभ भारद्वाज भी ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव हार गए.
बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हराकर बनी विधायक
कालकाजी विधानसभा सीट से आतिशी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी को हराया है. उन्होंने 3500 से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
अगला मुख्यमंत्री कौन?
बीजेपी की शानदार जीत के बाद दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. पार्टी आलाकमान जल्द ही इस पर निर्णय ले सकती है. दिल्ली की राजनीति में आए इस बड़े बदलाव पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.