दिल्ली विधानसभा चुनाव: एग्जिट पोल में बीजेपी की बढ़त, क्या 27 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी पार्टी? नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान बुधवार को समाप्त हो गया, और अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं। अधिकांश सर्वेक्षणों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) दिल्ली में बहुमत हासिल कर सकता है, जबकि कुछ एजेंसियां आम आदमी पार्टी (AAP) की वापसी की संभावना जता रही हैं।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है, और अब तक के रुझानों से बीजेपी की स्थिति मजबूत दिख रही है।
बीजेपी को बढ़त, लेकिन कुछ एग्जिट पोल में AAP भी दौड़ में
एग्जिट पोल में बीजेपी का पलड़ा भारी
People’s Pulse: बीजेपी 51-60 सीटें, AAP 10-19 सीटें People’s Insight: बीजेपी 40-44, AAP 25-29, कांग्रेस 0-1 P-Marq: बीजेपी 39-49, AAP 21-31, कांग्रेस 0-1 JVC: बीजेपी 39-45, AAP 22-31, कांग्रेस 0-2 Poll Diary: बीजेपी 42-50, AAP 18-25, कांग्रेस 0-2 Chanakya Strategies: बीजेपी 39-44, AAP 25-28, कांग्रेस 2-3 DV Research: बीजेपी 36-44, AAP 26-34, कांग्रेस 0
AAP के पक्ष में दो एग्जिट पोल
Wee Preside: AAP 46-52, बीजेपी 18-23, कांग्रेस 0-1 Mind Brink Media: AAP 44-49, बीजेपी 21-25, कांग्रेस 0-1
करीबी मुकाबले का संकेत देने वाले एग्जिट पोल
Matrize: बीजेपी 35-40, AAP 32-37, कांग्रेस 0-1
वोटिंग प्रतिशत में गिरावट, लेकिन क्या बदलाव आएगा?
इस बार 58% मतदान हुआ, जो 2020 (62.55%) और 2015 (67.12%) की तुलना में कम है। पिछली दो बार AAP ने बड़े बहुमत से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार कम मतदान के चलते समीकरण बदल सकते हैं।
दिल्ली में बीजेपी की पिछली स्थिति और चुनावी परफॉर्मेंस
बीजेपी ने दिल्ली में आखिरी बार 1993 में बहुमत (49 सीटें) हासिल किया था। 1998 से 2013 तक, बीजेपी 25 सीटों के पार नहीं जा सकी। 2013 में बीजेपी 31 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, लेकिन बहुमत से चूक गई और AAP-कांग्रेस गठबंधन से सरकार बनी। 2015 में AAP ने 67/70 सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की, और 2020 में 62 सीटों पर जीत दोहराई। बीजेपी का वोट शेयर 2013 में 33.07% था, जो 2020 में 38.51% तक बढ़ गया।
क्या कांग्रेस वापसी कर पाएगी?
कांग्रेस को 2020 में 4.26% वोट शेयर मिला था और पार्टी कोई भी सीट नहीं जीत पाई थी। इस बार एग्जिट पोल में कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जिससे उसके वोट शेयर में मामूली सुधार हो सकता है।
क्या 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी होगी?
अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं, तो बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर सकती है। हालांकि, अंतिम निर्णय मतगणना के दिन ही स्पष्ट होगा। सवाल यह है कि क्या दिल्ली के मतदाता बदलाव चाहते हैं, या AAP की पकड़ बरकरार रहेगी?