बहराइच:- जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में 1 साल का बच्चे समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर मदन कोठी चौराहे उस वक्त घटी, जब गिट्टी से लदा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और खाईं में जा गिरा. इसी दौरान ट्रक ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में 1 साल का बच्चा, 1 महिला और 2 पुरुषों की मौके पर ही जान चली गई. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

