रीवा :- मध्य प्रदेश के रीवा में एक बार फिर सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. शासकीय उत्कृष्ट मार्तंड क्रमांक एक बालिका छात्रावास के खाने में मरा हुआ कनखजूरा निकलने से छात्राओं में हड़कंप मच गया.
खाने के दौरान छात्राओं ने दाल में कीड़ा देखा, तो पूरे हॉस्टल में हंगामा मच गया. छात्राओं ने तुरंत वार्डन को इसकी सूचना दी, लेकिन वार्डन ने शुरुआत में मामले को दबाने की कोशिश की. हालांकि, छात्राओं ने वीडियो और तस्वीरें शेयर कर पूरे मामले को उजागर कर दिया.
रीवा के शासकीय विद्यालयों और छात्रावासों में अक्सर छात्रों को परोसे जाने वाले भोजन में लापरवाही देखने को मिलती है. कहीं गुणवत्ताविहीन भोजन तो कहीं कीड़े युक्त खाना परोसा जाता है. ताजा मामला शासकीय उत्कृष्ट मार्तंड क्रमांक एक बालिका छात्रावास का है.
वायरल होने के बाद जागा प्रशासन
रविवार की रात परोसे गए भोजन में मरा हुआ कनखजूरा पाया गया. एक छात्रा का उल्टी भी हुई और उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. छात्राओं ने प्राचार्य और वार्डन को इसकी शिकायत की. प्राचार्य ने तुरंत एक जांच टीम भेजी, जिसमें यह मामला सही पाया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही छात्र संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्र संगठन ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की.