सरगुजा। जिले के अंबिकापुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा में लापता युवक का शव कुंए में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकलवाया, तो गले में धारदार हथियार के निशान मिले। जिससे पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी ने गला रेतकर हत्या की है, फिर शव को कुंए में फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हे।
बता दें कि मृतक की पहचान ग्राम परसा निवासी मुन्नाराम चेरवा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुन्नाराम चेरवा पिछले चार दिनों से लापता था। वह 17 फरवरी को ग्राम पंचायत में चुनाव के दौरान घर से बाहर निकला था, लेकिन इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह जब गांव के एक कुएं में उसका शव मिला, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। उसकी गला रेत कर हत्या की गई और फिर शव को ठिकाने लगाने के इरादे से कुएं में फेंक दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने शव को कुएं से बाहर निकाला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला सामने आया है, लेकिन हत्यारों और हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है।