कांकेर |छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली इशिका बाला न केवल एक होनहार छात्रा हैं, बल्कि पिछले दो वर्षों से ब्लड कैंसर से लड़ रही एक जुझारू योद्धा भी हैं। कांकेर जिले की बेटी ने 99.16% अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोण्डाहुर, विकासखंड कोयलीबेड़ा की छात्रा इशिका ने 99.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है।
इशिका के पिता शंकर बाला एक किसान हैं और माता इति बाला गृहिणी हैं। परिवार कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्र में स्थित पीवी नंबर 51 में निवास करता है। इशिका की उपलब्धि सिर्फ अकादमिक नहीं है, बल्कि यह जिजीविषा और आत्मबल की कहानी भी है।
कैंसर से जंग के बीच सफलता की कहानी:
इशिका बाला पिछले दो वर्षों से ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। बीमारी के कारण वे पिछले शैक्षणिक सत्र में वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सकीं और मानसिक रूप से बेहद व्यथित थीं। बावजूद इसके, उन्होंने हार नहीं मानी और न केवल बीमारी से लड़ीं, बल्कि इस वर्ष परीक्षा में बैठकर पूरे राज्य में सर्वोच्च स्थान हासिल किया।
इस साहसिक सफलता के पीछे उनके परिवार का अटूट समर्थन, विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत और इशिका की खुद की लगन रही है। विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार कीर्तनीय और समस्त शिक्षकों ने इशिका को पढ़ाई में लगातार सहयोग किया।
समाज में प्रेरणा:
इशिका की कहानी न केवल छात्रों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सफलता हासिल की जा सकती है। इशिका ने सिद्ध कर दिया कि यदि मन में दृढ़ निश्चय और आत्मबल हो, तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं रहती।
बधाई और शुभकामनाएं:
प्रदेशभर से इशिका और उनके परिवार को बधाइयों का तांता लग गया है। सभी की यही कामना है कि वह जल्द ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें और आगे की पढ़ाई में भी ऐसे ही नए कीर्तिमान स्थापित करें।