बिलासपुर:- तीन सगी बहनों पर जानलेवा हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने कोरबा जिले से की. हमलावर युवक इस बात से नाराज था कि उसकी प्रेमिका दूसरे युवक से चोरी छुपे मिल रही थी. पुलिस ने की पूछताछ में पता चला कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ प्रेमिका के घर धारदार हथियार लेकर पहुंचा. घर में मौजूद प्रेमिका पर चापड़ से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया.
प्रेमी ने किया प्रेमिका और उसकी बहनों पर हमला:
जख्मी युवती को बचान के लिए घर में मौजूद उसकी दो बहन पहुंची तो आरोपी ने उनपर भी हमला बोल दिया. हमले में तीनों सगी बहने जख्मी हो गईं हैं. हमला करने के बाद आरोपी बाइक से दोस्तों के साथ फरार हो गया.
मोबाइल लोकेशन से पकड़े गए आरोपी:
पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद हमलावर का मोबाइल नंबर ट्रैक करना शुरु किया. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी का मोबाइल कोरबा जिल में एक्टिव है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए युवक को खोज निकाला. हमलावर के दोस्त की भी गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है. शुरुआती जांच में घायल युवतियों में से एक युवती का प्रेम संबंध हमलावर युवक से था. युवती ने अचानक से अपने साथी से बातचीत करनी बंद कर दी. इस बात से युवक काफी नाराज था.
प्रेम संबंध में प्रेमी ने दोस्त दोस्त की मदद से तीनों बहनों पर चापड़ से जानलेवा हमला किया. कोरबा के अरदा गांव में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. है आगे कार्रवाई जारी है: निलेश पांडे, थाना प्रभारी, सरकंडा
हमलावर ने बिजली कटने का उठाया फायदा:
जिस वक्त हमलावर युवती के घर पहुंच थे उसी वक्त इलाके की बिजली गुल हो गई. आरोपियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर पहले घर में प्रवेश किया फिर युवती पर हमला बोल दिया. युवक के हमले में तीनों बहनों को गंभीर चोटें आई हैं. तीनों का इलाज जारी है.