यहां फिर सिर उठाने लगे डकैत, धरमपुर थाना क्षेत्र से 60 वर्षीय बुजुर्ग का अपहरण, सो गए बदमाश तो चकमा देकर बृजपुर थाने पहुंचा अपहत
मध्यप्रदेश :- पन्ना जिले के तराई अंचल में एक बार फिर डकैतों की दस्तक से दहशत का माहौल बन गया है। धरमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव छतेनी से 60 वर्षीय बुजुर्ग का अपहरण कर डकैत जंगल में ले गए। गनीमत रही कि बुजुर्ग किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर बृजपुर थाने पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस अब बुजुर्ग से पूछताछ कर रही है।