रायपुर: चक्रवाती तूफान मोन्था 28 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा. इस तूफान के टकराने से इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा. 27 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक प्रदेश के मौसम में बदलाव दिखाई पड़ेगा. इस तूफान का असर छत्तीसगढ़ के साथ ही साउथ ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी दिखेगा. इससे 28 अक्टूबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की हो सकती है.
रेंड और ऑरेंज अलर्ट: बस्तर संभाग में भारी बारिश के साथ 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी आशंका है. मोन्था तूफान का असर 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के दक्षिण और मध्य में देखने को मिलेगा. तूफान के कमजोर होने के बाद 30 अक्टूबर को इसका असर उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भी दिखाई पड़ेगा. इस दौरान एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस तूफान के असर को लेकर मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

