जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा करने के मामले में पुलिस ने एक सायबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से योजना के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया और लाभ लेने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी सायबर कैफे संचालक नरेंद्र सेठिया को गिरफ्तार किया है।
फर्जी दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन का खुलासा-पुलिस द्वारा जांच के दौरान यह पता चला कि बस्तर स्थित सायबर कैफे के संचालक नरेंद्र सेठिया ने सनी लियोनी के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाए और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद इस योजना का लाभ लेने के लिए वह दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करता रहा। इस मामले में नरेंद्र सेठिया ने पुलिस से पूछताछ में खुलासा किया कि उसने ही सनी लियोनी के नाम पर सारे कागजात तैयार किए और पोर्टल पर अपलोड किए।
पहले ही गिरफ्तार हो चुका है एक आरोपी-पुलिस ने पहले ही वीरेंद्र कुमार जोशी नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था, जो इस फर्जीवाड़े में शामिल था। हालांकि, पुलिस जांच में यह साफ हुआ कि वीरेंद्र ने केवल अपने बैंक खाते का उपयोग किया, जबकि फर्जी दस्तावेज बनाने और रजिस्ट्रेशन करने का काम नरेंद्र ने किया। वीरेंद्र के बैंक खाते में योजना के पैसे आ रहे थे, जिससे उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी बर्खास्त-इस मामले में महतारी वंदन योजना के तहत फर्जीवाड़ा करने वाले कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बस्तर जिले के एक आगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।