बिलासपुर । पचपेड़ी क्षेत्र के स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से शिक्षक छेड़खानी कर रहा था। छात्रा ने किसी तरह हिम्मत करके इसकी जानकारी स्वजन को दी।इसके बाद पूरे मामले की शिकायत स्कूल के प्रधान पाठक से की। प्रधान पाठक ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में स्वजन ने इस मामले की शिकायत पचपेड़ी थाने में की है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पचपेड़ी क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग आठवीं की छात्रा है। छात्रा पचपेड़ी के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है। छात्रा का आरोप है कि स्कूल के प्रयोगशाला शिक्षक मो. शहजाद ने छेड़खानी की है।यह घटना एक सप्ताह पहले शनिवार 23 नवंबर की है। इसके बाद स्वजन स्कूल पहुंचे। स्वजन को देखकर आरोपित शिक्षक स्कूल की दीवार फांदकर भाग गया।स्वजन ने इसकी जानकारी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य संतोष कोसले को दी।
प्रभारी प्राचार्य ने तत्काल ही इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी।दो दिन पहले विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच के लिए पचपेड़ी पहुंचे थे। उन्होंने मामले की जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। इधर एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं होने पर स्वजन ने पचपेड़ी थाने में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब आरोपित शिक्षक की तलाश की जा रही है।