रायपुर : संविदा कर्मचारियों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर राजधानी में आवाज बुलंद की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 26 जनवरी को संविदा कर्मचारियों के बारे में यदि सरकार उचित निर्णय नहीं लेती है तो 30 जनवरी से 54 विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाएंगे।
प्रदेश के सभी जिलो में शासकीय विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारी 16 से 20 जनवरी तक छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। आज प्रदर्शन का पहला दिन था. इसकी सूचना और ज्ञापन अपने विभाग और जिला प्रशासन को कर्मचारियों ने दे दी थी।
जानकारी देते हुए सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के चंद्रभूषण पटेल ने बताया कि, वर्तमान कांग्रेस सरकार बनने के पहले अनियमित कर्मचारियों के मंच में आकर कांग्रेस के नेताओं ने सरकार बनने पर 10 दिन में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था।लेकिन चार साल बाद भी ये मांगें पूरी नहीं हुई है.
साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 फरवरी 2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच में आकर कहा था इस साल किसान का किए हैं। अगले साल अनियमित कर्मचारियों की मांग पूरा करेंगे, लेकिन वो साल अभी तक नहीं आया है। आगे उन्होंने कहा, संविदा कर्मचारियों के मानदेय में भी 4 साल से वृद्धि नहीं हुई है।
इस कारण प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश है, जबकि कई राज्यों में संविदा कर्मचारियों के भविष्य को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं।