दुर्ग। जिले में पत्नी से धोखा खाए पति ने डबल मर्डर की साजिश रची। इसके लिए इंस्टाग्राम पर वह क्रिमिनल्स के साथ लाइव भी आया। पत्नी और उसके दूसरे पति को मारने के लिए ऑनलाइन मीटिंग की। लाइव में करीब 5 लोग जुड़े और छठ पूजा से पहले मर्डर की तारीख तय की।मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।
आरोपियों ने लाइव वीडियो में जो भी बातें कि उसे भी वायरल किया है। वीडियो में आरोपी मनीष दास मानिकपुरी, संदीप शर्मा, बॉबी सिंह और एक आरोपी भिलाई पावर हाउस में रहने वाले युवक के खिलाफ साजिश रच रहे थे।दरअसल, संदीप शर्मा की पत्नी कुछ दिन से भिलाई पावर हाउस निवासी युवक के साथ रह रही है। बताया जा रहा है कि, संदीप शर्मा की पत्नी से दूसरे युवक से शादी भी कर ली है।
आरोपी संदीप अपनी पत्नी को दूसरे के साथ देखकर उससे रंजिश रखने लगा।उसकी दोस्ती कुछ आदतन अपराधियों के साथ भी थी। इसी दौरान वह उनसे मिला और इंस्टाग्राम पर लाइव आया। वीडियो में वह चश्मा पहने युवक के पीछे बैठा दिख रहा है। इसमें चश्मा पहने युवक बाकी लोगों बड़ा खेल करने जैसी बातें कह रहा है।इसके लिए सभी को भिलाई पावर हाउस में मिलने कहा जाता है। वीडियो में आरोपी कह रहे हैं कि उस लड़के ने हमारे भाई को धोखा दिया है। उसकी पत्नी को अपनी पत्नी बनाकर रखा है। छठ पूजा से पहले ही दोनों को निपटा देना है।2 दिन पहले दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के पास मर्डर की साजिश का वायरल वीडियो पहुंचा था।
वीडियो को देखते ही दुर्ग एसपी ने तुरंत छावनी CSP और टीआई को अलर्ट किया। छावनी पुलिस ने अमलेश्वर पुलिस से संपर्क किया। सबसे पहले खुर्सीपार शिवाजी नगर चंद्रमा चौक में रहने वाले बॉबी सिंह (24 साल) को गिरफ्तार किया।बॉबी से पूछताछ के के बाद पुलिस ने अमलेश्वर थाना इलाके के कोपेडीह शिव वाटिका फेस-1 निवासी संदीप शर्मा (25 साल), बीएसपी कॉलोनी सरस्वती नगर सुयश अस्पताल के पीछे रायपुर निवासी मनीष दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद छावनी पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान अपनी गलती को मानते हुए आरोपी ‘अपराध करना पाप है पुलिस हमारा बाप है’ कहते दिखे। हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार है।