नई दिल्ली। कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के वरिष्ठ समन्वयक, बीके हरिप्रसाद, गौरव गोगोई और मोहन मार्कम को तत्काल प्रभाव से झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया ।
बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं। राज्य में चुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं, जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर आकर फिर से सीएम पद पर बने हुए हैं। हेमंत के सहयोगी चंपई सोरेन ने वरिष्ठ झामुमो नेता के जेल में रहने के दौरान मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी।
हालांकि, हेमंत के जेल से बाहर आने के बाद चंपई को पद से हटा दिया गया। इस घटनाक्रम से नाराज चंपई ने JMM छोड़ दिया और भाजपा में शामिल हो गए। चंपई सोरेन ने 28 अगस्त को जेएमएम छोड़ दिया और 2 दिन बाद 30 अगस्त को भाजपा में शामिल हो गए।