बेमेतरा । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बीते सोमवार को जिला चिकित्सालय का दौरा किया और ऑक्सीजन प्लांट, ब्लड बैंक तथा अन्य चिकित्सा सेवाओं एवं सुविधाओं का निरीक्षण किया। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कलेक्टर को बताया कि जिला चिकित्सालय में चार ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हैं। इनमें 1000 लीटर प्रति मिनट, 500 लीटर प्रति मिनट, 300 लीटर प्रति मिनट, और 250 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से संचालित हैं और जरूरत के अनुसार भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
अधिकारी ने कलेक्टर को यह भी बताया कि अस्पताल का ब्लड बैंक भी सुचारू रूप से कार्यरत है, जिसमें 250 यूनिट ब्लड बैग रखने की क्षमता है। प्रतिदिन अस्पताल में लगभग 12 से 15 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है, और वर्तमान में सभी ब्लड ग्रुप के 19 यूनिट रक्त उपलब्ध हैं। आपात स्थिति में डोनरों से संपर्क कर रक्त की व्यवस्था की जाती है। मौके पर डीपीएम सुश्री लता बंजारे मौजूद थी ।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने निरीक्षण के दौरान पाया कि दो ऑक्सीजन प्लांट 300 और 250 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले हैं और सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। अन्य दो प्लांट में तकनीकी समस्या को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति, ब्लड बैंक और दवाइयों के स्टॉक का भी निरीक्षण किया, खासकर मौसमी बीमारियों जैसे ब्लडप्रेशर, मधुमेह और वायरल फीवर की दवाइयों की उपलब्धता पर ध्यान दिया। उन्होंने ओपीडी का भी दौरा किया और वहाँ उपचार के लिए आए मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा।