बिलासपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार देर रात रतनपुर के महामाया मंदिर पहुंचे. शारदीय नवरात्र के पावन मौके पर सीएम साय ने महामाया मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. सीएम मंदिर में होने वाली विशेष आरती में भी शामिल हुए. सीएम विष्णु देव साय ने मां महामाया से देश और प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की.
रतनपुर के महामाया मंदिर पहुंचे सीएम साय: सीएम साय कल कोरबा प्रवास पर थे. कोरबा दौरे से निकलकर वो सीधे बिलासपुर पहुंचे जहां उन्होने मां महामाया के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. रात करीब 10 बजे सीएम साय मां महामाया के दरबार में माता टेकने के लिए पहुंचे थे. सीएम के मां महामाया मंदिर में पहुंचने की खबर जैसे ही भक्तों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगी बड़ी संख्या में वहां पर लोग पहुंच गए. सीएम ने भक्तों से बातचीत करते हुए उनको नवरात्रि पर्व की बधाई दी. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ता रहे ऐसी कामना लेकर हम यहां आए हैं.
स्वामी रामभद्राचार्य का लिया आशीर्वाद: बिलासपुर दौरे से पहले सीएम विष्णु देव साय कोरबा पहुंचे थे. कोरबा में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. यहां राम कथा सुनाने के लिए मशहूर कथावाचक स्वामी रामभद्राचार्य पहुंचे हैं. सीएम ने स्वामी रामभद्राचार्य से से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. सीएम ने कहा कि ऐसे पावन गुरु के चरण हमारे प्रदेश में पड़े जिससे पूरी जनता निहाल हो गई है. सीएम ने कौशल्या माता मंदिर के भी दर्शन किए.