दुर्ग : मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी परंपरा के मुताबिक गौरा गौरी पूजन में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री आज दुर्ग जिले के जंजगिरी पहुंचे। यहां उन्होंने गौरा-गौरी पूजन में हिस्सा लिया। गांव के एक व्यक्ति ने सीएम के हाथों पर सोंटा (पुआल से बना हंटर) से वार किया। हर साल की तरह इस साल भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परम्पराओ का निर्वहन करते नजर आए। चुनावी सरगर्मी के बीच भुपेश बघेल ने गांव में लोगो से बातचीत की इतना ही लोग भी बढ़चढ़ उनके स्वागत करते नजर आए… सीएम ने कहा हर साल आता हूं और मिलना जुलना होता हैं। सोंटा मारने की परंपरा छत्तीसगढ़ के हर गांव और शहरी इलाके के मुहल्ले में गौरा-गौरी पूजा के दौरान की जाती है। थोड़ा दर्द सहकर ईश्वर के प्रति अपनी भक्ति को प्रकट किया जाता है। जंजगिरी के लोगों ने कहा कि इस परंपरा से देवता अनिष्ट की आशंका टल जाती है। मुख्यमंत्री यहां आते हैं तो बहुत अच्छा लगता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुम्हारी में गौरा-गौरी पूजा में भी हिस्सा लिया।