रायपुर:-भारत देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. रायपुर के पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण किया. साथ ही 17 प्लाटून की सलामी ली. इसके बाद सीएम साय ने लोगों को संबोधित किया.
स्वतंत्रता दिवस और रजत महोत्सव पर: मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर “छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव” की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने परलकोट विद्रोह के 200 वर्ष पूरे होने पर शहीद गेंदसिंह, शहीद वीरनारायण सिंह, रायपुर सिपाही विद्रोह के नायक हनुमान सिंह, भूमकाल विद्रोह के नायक वीर गुंडाधुर और अन्य जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया.
नक्सलवाद और आतंकवाद पर: मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का लक्ष्य है. इस लक्ष्य की तरफ हम तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 20 महीनों में 450 माओवादी ढेर किए गए हैं, 1578 गिरफ्तार किए गए हैं और 1589 ने हथियार डाले हैं. वहीं, आतंकवाद के खिलाफ चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर भारत के पराक्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बना है.
प्रधानमंत्री आवास और गारंटी योजनाएं: मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं, विशेष पिछड़ी जनजातियों और नक्सल पीड़ितों के लिए भी आवास की मंजूरी दी गई है. उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है और अब तक 11,728 करोड़ वितरित किए जा चुके हैं.