रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जगदलपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और बस्तर के विकास को गति देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे। सीएम साय “मोर दुआर साय सरकार” कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां जनता से सीधा संवाद करेंगे। इसके अलावा, वे प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे महाभियान के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लेंगे और लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे।
दोपहर 2:50 बजे मुख्यमंत्री जगदलपुर के होटल अविनाश इंटरनेशनल पहुंचेंगे, जहां वे बस्तर के विकास पर एक परिचर्चा में शामिल होंगे। इस दौरान क्षेत्र की प्रगति और चुनौतियों पर चर्चा होगी। सीएम साय स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे, ताकि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान निकाला जा सके। रात्रि विश्राम वे जगदलपुर के सर्किट हाउस में करेंगे। इस दौरे से बस्तर में विकास कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।