कांकेर :- ईरान इजराइल के बीच हो रहे युद्ध ने पूरी दुनिया को परेशानी में डाला है.ऐसा कोई भी बड़ा देश नहीं है जहां इस युद्ध की आंच ना पहुंची हो.भारत में भी कई परिवार ईरान इजराइल युद्ध को लेकर गहरी चिंता में है.क्योंकि हमारे देश से कई लोग पैसे कमाने के लिए ईरान और इजराइल जैसे देशों में मौजूद हैं.ऐसा ही एक परिवार कांकेर का है.जिनके यहां से एक युवक ईरान में फंसा हुआ है.
मर्चेंट कंपनी में कर रहा नौकरी :
कांकेर के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के कन्हारगांव का रहने वाला युवक मयंक साहू ईरान में फंसा हुआ है.जिससे उनके परिजनों में काफी दहशत बनी हुई है. परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बेटे को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है. मयंक साहू के परिजनों के अनुसार मयंक ने चेन्नई में मर्चेंट नेवी का कोर्स किया था.इसके बाद वह ईरान की एक मर्चेंट कंपनी में काम करने गया.
मयंक का 9 माह का एग्रीमेंट है, मयंक पिछले 6 माह से ईरान में है. इसी बीच ईरान और इजराइल के बीच जारी भीषण युद्ध से ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों के परिजनों में दहशत है.भारत सरकार ने बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों की वतन वापसी करवाई है, लेकिन अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं. मयंक के पिता गंगदेव साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेटे की सुरक्षित वापस लाने की अपील की है.