रायपुर:- छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी रायपुर स्थित मुक्ताकाशी मंच से छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ किया. रजत महोत्सव 15 अगस्त से अगले 6 फरवरी 2026 तक 25 हफ्तों तक उत्साह और उमंग के साथ पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा. सीएम ने छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के लोगो और पोर्टल का अनावरण भी किया.
बस्तर ओलंपिक और बस्तर पंडुम का आयोजन: सीएम ने ये भी कहा कि रजत महोत्सव के दौरान बस्तर ओलंपिक और बस्तर पंडुम जैसे पारंपरिक आयोजन भी होंगे. साय ने जनता से पूरे उत्साह के साथ आयोजनों में शामिल होने का आग्रह किया है
रजत महोत्सव में 25 हफ्तों तक कई कार्यक्रमों का आयोजन: सीएम साय ने शुभारंभ कार्यक्रम में कहा “छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में प्रदेश के हर वर्ग, हर समाज और हर उम्र के लोगों की भागीदारी जरूरी है. हम सब विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत के सपने और दढ़ संकल्प को लेकर आगे बढ़ेंगे. अलग अलग विभागों, सामाजिक, व्यवसायिक और सांस्कृतिक संगठनों मिलकर कई कार्यक्रम करेंगे.
कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू जी, पुरंदर मिश्रा जी, गुरु खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा जी, साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा, खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, केश शिल्पी बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव की खास बातें
⦁ छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में हर वर्ग, हर समाज और हर उम्र के लोगों की सहभागिता होगी.
⦁ 15 अगस्त 2025 से 6 फरवरी 2026 तक महोत्सव मनाया जाएगा.
⦁ 25 सप्ताह तक विभिन्न विभागों, सामाजिक, व्यावसायिक और सांस्कृतिक संगठनों की सहभागिता से कार्यक्रम
⦁ स्थानीय खेल, लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बस्तर ओलंपिक और बस्तर पंडुम का आयोजन.
दरबार हॉल का नाम छत्तीसगढ़ मंडपम: वहीं राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राजभवन के दरबार हॉल का नाम बदल दिया गया है. अब दरबार हॉल का नाम छत्तीसगढ़ मंडपम रखा गया है. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब सहित कई लोग मौजूद रहे.