रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल में हाई स्पीड डीजल पर वैट टैक्स में छह प्रतिशत की कटौती की है। अब राज्य में हाई स्पीड डीजल पर 23 प्रतिशत की बजाय 17 प्रतिशत वैट लगेगा, जिससे स्थानीय कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह कदम खासकर बल्क में डीजल खरीदने वाले व्यापारियों के लिए फायदेमंद होगा, जो पहले पड़ोसी राज्यों से सस्ते डीजल की खरीदारी कर रहे थे।
इस बदलाव से राज्य सरकार को लगभग 300 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा था, लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि वैट में कटौती से राजस्व में वृद्धि होगी। नए नियमों के तहत सड़क परिवहन, रेलवे, निर्माण और विस्फोटक लाइसेंसधारी कारोबारियों को इस छूट का लाभ मिलेगा, जिससे बाहरी राज्यों से डीजल खरीदारी में कमी आएगी। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

