जांजगीर चांम्पा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के नेगूरडीह कांसा गांव के पास एक युवक की लाश को बाढ़ बचाव दल ने नहर से बाहर निकाली गई। मृतक की पहचान सारागांव निवासी नरेंद्र यादव के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बाढ़ बचाव दल के शनिकृत कुमार साहू ने बताया कि रायपुर 112 की मदद से जांजगीर कमांडेंड मैडम को शनिवार की रात के सूचना दी गई थी कि नहर में एक व्यक्ति का शव बहने की दी गई खबर जिसपर दल को रवाना किया गया था रात होने के कारण तलाशी नहीं ली जा सकी। वही सूचना मिली कि नेगूरडीह कांसा नहर में एक व्यक्ति का शव बह रहा हैं जिसपर तत्काल टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया।
परिजनों का कहना है कि नरेंद्र यादव जोकि रोगदा गया हुआ था। उसके बाद से संपर्क नहीं हुआ है, नवागढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसे बाद शव अंतिम संस्कार केलिए परिजनों को सौंप दिया जायेगा।