रायपुर : आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आने वाले हैं। लेकिन इसके पहले एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पीएम मोदी की सभा में शामिल होने आ रही बस को एक तेज रफ़्तार हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी है। बताया जा रहा है कि बस पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए अंबिकापुर से राजधानी रायपुर आ रही थी। इसी दौरान बेलतरा के पास हाइवे में एक हाइवा ने बस को जबरदस्त टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि बस में 40 लोग सवार थे। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य घटना में जीपीएम में प्रधानमंत्री की सभा में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की कार का टायर फटने से 6 लोग घायल हो गए हैं। सभी कार्यकर्ता मनेन्द्रगढ़ के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, मनेन्द्रगढ़ से रवि सिंह, किशन सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, राम केसरवानी, दिलीप सिंह और मिक्कू रायपुर में होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने निकले थे।
इस दौरान जीपीएम के करियाम में केंदा घाट के पहले उनकी गाड़ी का टायर फट गया। इस दौरान दोपहर डेढ़ बजे के आसपास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में बैठे छह कार्यकर्ता घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर जीपीएम पुलिस पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी का उपचार जारी है।