जशपुर : जिसे में एक भयानक एक्सीडेंट हुआ है जहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक और कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ कार सवार शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना जशपुर के लोरो घाट की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित 4 लोग कार में सवार थे। भाजपा नेता बैठक में शामिल होने जा रहे थे तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित हो गई और कार और बाइक को ठोकते हुए आगे निकल गई। ठोकर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी ट्रक चालक की खोजबीन कर रही है।