चारधाम यात्रा 2025।चारधाम यात्रा 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू हो रही इस पवित्र यात्रा में लाखों श्रद्धालु यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इस बार बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल रजिस्ट्रेशन से लेकर हेलीकॉप्टर सेवा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं बद्रीनाथ धाम एक बार फिर आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य का मुख्य केंद्र बनकर श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रहा है।