इस बार गणतंत्र दिवस पर आचार संहिता का साया है। आचार संहिता लगने के बाद जहां गणतंत्र दिवस के आयोजन में कुछ शर्तें जोड़ी गयी है।
तो वहीं मुख्य अतिथियों को लेकर चुनाव आयोग ने नया निर्देश जारी किया है। इस बीच बीजापुर में मुख्य अतिथि में बदलाव किया गया है।

पहले जो मुख्य अतिथि की सूची जारी की गयी थी, उसमें बीजापुर में झंडोत्तोलन के लिए बस्तर विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव को अधिकृत किया गया था। लेकिन अब बीजापुर में चैतराम अटामी को मुख्य अतिथि बनाया गया है।