कांकेर:- दुर्गुकोंदल ब्लॉक में स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों की मरम्मत में भारी गड़बड़ी के विरोध में युवाओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. युवाओं का आरोप है कि ”6.63 करोड़ की राशि स्वीकृत होने के बावजूद स्कूलों का केवल 30 प्रतिशत काम हुआ. लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों ने मिलीभगत कर 100 प्रतिशत भुगतान ले लिया”. प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस ने इसे भाजपा सरकार की भ्रष्टाचारपूर्ण व्यवस्था का हिस्सा बताया.
स्कूल जतन योजना में गड़बड़ी का आरोप: दुर्गुकोंदल ब्लॉक में युवाओं ने ‘स्कूल जतन योजना’ में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. नाराज युवाओं ने शरीर पर आधे कपड़े पहनकर सड़क पर मार्च किया. रैली में शामिल युवाओं ने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवाओं का कहना है कि मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की गई, जबकि कई स्कूल आज भी टूटे, टपकते और जर्जर हैं.
ठेकेदार और अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप: युवाओं ने बताया कि स्कूल जतन योजना में करीब 6 करोड़ 63 लाख रुपये की स्वीकृति के बावजूद मात्र 30 प्रतिशत कार्य ही हुआ. फिर भी अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ साठ-गांठ कर पूरा भुगतान जारी कर दिया. युवाओं ने जांच और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.कांग्रेस ने भी उठाए सवाल: प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि “दुर्गुकोंदल ब्लॉक के 163 स्कूलों की मरम्मत में हुआ भ्रष्टाचार यह दिखाता है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं रही. जनता का पैसा ठेकेदारों और अधिकारियों की जेब में गया, और सरकार चुप है.