कोरबा:- सिविल लाइन थाना इलाके में बिहार के एक युवक को 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. मामला पथर्रीपारा मोहल्ले का है. आरोपी युवक दीनदयाल मार्केट के श्रीराम डोरमेट्र में रुका हुआ था. युवक को पकड़ने के बाद जब डॉरमेट्री की जांच की गई तब वहां भी 26 कारतूस पुलिस को मिले. इस तरह युवक के पास से कुल 32 जिंदा कारतूस मिले हैं. जिसे पिस्टल के साथ पकड़ा गया है. डॉरमेट्री के संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसने बिना किसी वैध दस्तावेजों को युवक को वहां ठहराया था.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला: युवक पिस्टल और कारतूस के साथ जिले में क्यों आया था और किस मोटिव से वह पथर्रीपारा में 6 कारतूस और पिस्टल लेकर पहुंचा था. इन सवालों पर पुलिस ने जांच की बात कही है, पुलिस सूत्रों से ही यह बात निकल के सामने आई है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. शहर की एक युवती से बिहार के युवक का प्रेम प्रसंग था. दोनों के बीच बात बिगड़ने पर युवक पिस्टल और कारतूस लेकर शहर पहुंचा था. लड़की और उसके परिजनों की ओर से भी पुलिस को शिकायत देने की सूचना है.
आपराधिक बैकग्राउंड का है युवक: पिस्टल और कुल 32 कारतूस के साथ पकड़े गए युवक पर कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. जानकारी है कि युवक का बिहार में भी आपराधिक रिकॉर्ड है. जो कि एक अपराधिक बैकग्राउंड वाला व्यक्ति है. वह पिछले तीन-चार दिनों से कोरबा में मौजूद है और सिविल लाइन थाना इलाके आने वाले पथर्रीपारा मोहल्ले में देखा गया था. फिलहाल युवक को रिमांड पर भेजा गया है.

