खैरागढ़ :- छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुँचाया।
ये घटना आज सुबह सोमवार की है, काम के दौरान नगर के युवक सुशील यादव हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए राजनांदगांव रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
इस मामले में स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां दुकान के सामने से महज 15 फीट ऊपर हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। कई बार शिकायतें की गईं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।