रायपुर:- रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर श्रमिकों के लिए श्रमिक महासम्मेलन का आयोजन राजधानी रायपुर में किया गया. सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने की. इस महासम्मेलन में बलौदाबाजार जिले के 4 हजार 555 श्रमिकों और उनके परिवारों को कई योजनाओं के तहत कुल 2 करोड़ 50 लाख 72 हजार 672 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में भेजी गई.
मृत श्रमिक के परिवार को मिला सहारा: महासम्मेलन में एक विशेष प्रकरण के तहत जिले के अपंजीकृत श्रमिक रहमत बेग, ग्राम पासीद, तहसील भाटापारा के निधन के बाद उनके नामिनी सुब्रत्त बी को मुख्यमंत्री ने स्वयं मंच से 1 लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
श्रमिकों के लिए नई घोषणाएं: मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्रमिक कल्याण योजनाओं के दायरे को और मजबूत करने की घोषणा की. दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना और मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि 1 लाख रुपये से बढ़ाकर अब 1 लाख 50 हजार रुपए कर दी गई है.
योजनावार इतनी राशि ट्रांसफर की गई
मिनीमाता महतारी जतन योजना : 106 हितग्राही – ₹21,20,000
मुख्यमंत्री साइकिल सहायता योजना : 212 हितग्राही – ₹7,85,456
मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना : 298 हितग्राही – ₹10,31,216
मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना : 1599 हितग्राही – ₹32,45,000
मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना : 65 हितग्राही – ₹3,56,500
निर्माण श्रमिक सुरक्षा उपकरण सहायता योजना : 833 हितग्राही – ₹12,49,500
बच्चों के लिए मुफ्त गणवेश और पुस्तक-प्रतिलिपि योजना : 1374 हितग्राही – ₹18,45,000
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना : 5 हितग्राही – ₹5,00,000
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना : 32 हितग्राही – ₹32,00,000
मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना : 32 हितग्राही – ₹6,20,000