रायपुर : आज जब पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान कर रही है, तो दूसरी तरफ महिला दिवस के दिन दो महिलाओं और एक बच्चे को बंधक बना लेने की खबर है। आरोप है कि बंधक बनाने का काम बैंक की तरफ से किया गया है। अब इस मामले में थाने में परिजनों ने हंगामा किया है।
दरअसल पूरा मामला देवेंद्र नगर इलाके का है, जहां घर के लिए बैंक ने फाइनेंस किया था। बैंक के कुछ किस्त बाकी थे, इसकी वजह से बैंक ने घर को सील कर दिया। जिस वक्त ये पूरी कार्रवाई हुई, उस वक्त घर में कुछ महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। इधर, बैंक की तरफ से आये कर्मियों ने बिना घर को खाली कराये ही घर को सील कर दिया, जिसकी वजह से दो महिलाएं समेत तीन लोग अंदर ही रह गये।
जानकारी के मुताबिक लोन की किश्त का भुगतान नहीं करने पर बैंक ने ये कार्रवाई की है। इधर, अंदर से महिलाएं मदद की गुहार लगा रही है। जानकारी के मुताबिक परिजन घर पहुंचे, तो घर के सभी दरवाजे को सील कर दिया गया था। जिसके बाद परिजन देवेंद्र नगर थाने पहुंचे और हंगामा किया। बंधक महिलाओं को छोड़ने की मांग करते हुए परिजनों ने थाना से हस्तक्षेप करने की मांग की है।